उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण 10 महीने में 12 प्रसूताओं की मौत - 12 pregnant died in 10 months due to poor health services

पौड़ी में बदहाल स्वास्थ्य सेवा के कारण 10 महीने में 12 गर्भवती की मौत हो गई. ये आंकड़े डीएम की स्वास्थ्य विभाग के साथ की गई समीक्षा बैठक में सामने आई हैं. इसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जमकर फटकार भी लगाई.

death of pregnant
गर्भवती की मौत

By

Published : Feb 23, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 6:56 PM IST

पौड़ी:जिले में 10 महीने के भीतर एक दर्जन गर्भवती की मौत हो चुकी है. यानी औसतन हर महीने एक गर्भवती की मौत हुई है. खुद स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के ये आंकड़े अप्रैल 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक के हैं. इन आंकड़ों का खुलासा डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ली गई समीक्षा बैठक में हुआ. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की फटकार भी लगाई.

मंडल मुख्यालय पौड़ी में गर्भवती के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं. इसकी तस्दीक खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते साल अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 12 गर्भवती बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते असमय काल के गाल में समा चुकी हैं. विभाग की माने तो मौत का कारण अधिकतर गर्भवती में हाई रिस्क एनीमिया (रक्त की कमी) होना पाया गया. जबकि 2 की गर्भवती की मृत्यु कोरोना के चलते हुई है. इसके अलावा कई बार एंबुलेंस न मिलने या देरी से मरीज को अस्पताल पहुंचाने के कारण भी मौतों का आंकड़ा बढ़ा है.

10 महीने में 12 गर्भवती महिलाओं की मौत.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में मरीज को बर्फीले रास्ते से कैसे ले गए अस्पताल, देखिए ये VIDEO

वहीं, डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने मातृ मृत्यु दर की समीक्षा बैठक की तो ये चौंका देने वाले आंकड़े सामने आए. जिस पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को जमकर फटकार लगाई. डीएम ने समय-समय पर गर्भवती का चैकअप करने तथा हीमोग्लोबिन कम होने पर उन्हें जानकारी देने के साथ ही आवश्यक दवा भी मुहैया कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने एएनएम, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी के जानकारी देने के निर्देश दिए. साथ ही जिले के दूरस्थ क्षेत्र पाबौ, बीरोंखाल, थलीसैंण व सतपुली आदि जगहों पर महिलाओं का निशुल्क अल्ट्रासाउंड कराने के निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 23, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details