पौड़ी:जिले में 10 महीने के भीतर एक दर्जन गर्भवती की मौत हो चुकी है. यानी औसतन हर महीने एक गर्भवती की मौत हुई है. खुद स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के ये आंकड़े अप्रैल 2021 से लेकर जनवरी 2022 तक के हैं. इन आंकड़ों का खुलासा डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग की ली गई समीक्षा बैठक में हुआ. जिसके बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की फटकार भी लगाई.
मंडल मुख्यालय पौड़ी में गर्भवती के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं. इसकी तस्दीक खुद स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते साल अप्रैल 2021 से जनवरी 2022 तक 12 गर्भवती बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते असमय काल के गाल में समा चुकी हैं. विभाग की माने तो मौत का कारण अधिकतर गर्भवती में हाई रिस्क एनीमिया (रक्त की कमी) होना पाया गया. जबकि 2 की गर्भवती की मृत्यु कोरोना के चलते हुई है. इसके अलावा कई बार एंबुलेंस न मिलने या देरी से मरीज को अस्पताल पहुंचाने के कारण भी मौतों का आंकड़ा बढ़ा है.