उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: हाईवे पर मलबे की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, साथी गंभीर घायल - 1 youth killed and 1 injured in road accident on Rishikesh-Badrinath highway

मृतक की पहचान जसपाल सिंह (24) उर्फ आशीष पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम संकुल्ड टिहरी गढ़वाल और घायल संदीप सिंह (25) पुत्र जोत सिंह भी ग्राम संकुल्ड टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है.

Srinagar
सड़क दुर्घटना में 1 युवक की मौत और 1 घायल

By

Published : Jun 20, 2020, 9:36 PM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर पतंजलि आश्रम मुल्यागांव के पास पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पढ़े-रामनगर वालों सावधान ! आबादी की ओर आ रहे सांप, 2 दिन में 20 सांपों का रेस्क्यू

वहीं, मृतक का शव आपदा उपकरण की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा. बता दें, मृतक की पहचान जसपाल सिंह (24) उर्फ आशीष पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी ग्राम संकुल्ड टिहरी गढ़वाल और घायल संदीप सिंह (25) पुत्र जोत सिंह भी ग्राम संकुल्ड टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details