उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: संस्था ने बनाया हर्बल सैनिटाइजर, ग्रामीणों को बांटा जा रहा मुफ्त - हल्द्वानी न्यूज

हल्द्वानी में शून्य इंडिया संस्था ने हर्बल सैनिटाइजर तैयार किया है. ग्रामीण इलाकों में ये सैनिटाइजर निशुल्क पहुंचाया जा रहा है.

हर्बल सैनिटाइजर
हर्बल सैनिटाइजर

By

Published : Apr 11, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 9:52 AM IST

हल्द्वानीःकोरोना वायरस (COVID 19 ) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शासन-प्रशासन से लेकर आम आदमी अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में एक संस्था भी आगे आई है. ये संस्था हर्बल सैनिटाइजर तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा रही है. इस सैनिटाइजर को निशुल्क बांटकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इनका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण को पहुंचने से रोकना है.

ग्रामीणों को बांटा जा रहा मुफ्त.

दरअसल, शून्य इंडिया संस्था हर्बल सैनिटाइजर तैयार कर रही है. संस्था के लोग बिंदुखत्ता पहुंचे और गांव वालों को हर्बल सैनिटाइजर बांटे. सैनिटाइजर के माध्यम से कोरोना बीमारी को रोकने की अपील भी की गई. संस्था के लोग खेतों में काम कर रहे मजदूरों और कृषि यंत्र को भी सैनिटाइज करवा रहे हैं.

संस्था के अध्यक्ष सागर नाथ गोस्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच उनका प्रयास है कि उत्तराखंड के तमाम ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को हर्बल सैनिटाइजर मिल सके. इसके लिए उन्होंने ये बीड़ा उठाया है. साथ ही वो जरूरतमंदों तक मास्क भी पहुंचा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की मुहिम भी चला रहे हैं.

Last Updated : Apr 12, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details