हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इमली घाट गेट के पास गौला नदी में नहाते हुए युवक डूब गया. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.
लाल कुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रुद्रपुर से पांच युवक गौला नदी में नहाने पहुंचे थे. इस दौरान ट्रांजिट कैंप निवासी 20 वर्षीय संजीव चतुर्वेदी नदी में डूब गया. मौके पर मौजदू उसके साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे बचा नहीं पाए.