उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गौला नदी में डूबने से युवक की मौत - हल्द्वानी गौला नदी न्यूज

युवक किन परिस्थितियों में नदी में डूबा, इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. युवक के साथियों के भी पूछताछ की जा रही है.

डूबने से युवक की मौत
डूबने से युवक की मौत

By

Published : May 22, 2021, 9:03 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में इमली घाट गेट के पास गौला नदी में नहाते हुए युवक डूब गया. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

लाल कुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि रुद्रपुर से पांच युवक गौला नदी में नहाने पहुंचे थे. इस दौरान ट्रांजिट कैंप निवासी 20 वर्षीय संजीव चतुर्वेदी नदी में डूब गया. मौके पर मौजदू उसके साथियों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे बचा नहीं पाए.

पढ़ें-पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

साथी युवकों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया. युवक नदी के कैसे डूबा इसकी जांच की जा रही है. पुलिस युवकों के पूछताछ कर रही है कि वे सभी रुद्रपुर से 20 किमी दूर गौला नदी में नहाने क्यों आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details