उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बाइक सवारों पर गिरा पहाड़ी से पत्थर, एक युवक की दर्दनाक मौत - बाइक सवार पर पत्थर गिरा

नैनीताल के दोपाखी में पहाड़ी से पत्थर बाइक सवार युवक पर मौत बनकर बरसा है. यहां पत्थर लगने से बाइक सवार सौरभ सागर (26) की मौत हो गई. जबकि, पंकज गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गये.

stone fell on bike riders
पत्थर लगने से युवक की मौत

By

Published : Aug 19, 2021, 3:11 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 3:37 PM IST

नैनीतालःभवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां गरमपानी के दोपाखी में बाइक सवार दो युवकों के ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा. पत्थर लगते ही बाइक सवार युवक सीधे खाई में जा गिरा. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल के गरमपानी क्षेत्र में सौरभ सागर और पंकज गोस्वामी बाइक संख्या UK 04 AB 3425 से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में फ्लैक्सी लगाने के लिए हल्द्वानी से रवाना हुए थे. दोनों हाईवे पर दोपांखी के पास पहुंचे ही थे कि थुवा गांव की पहाड़ी से अचानक पत्थर बाइक पर आ गिरा. पत्थर के साथ ही दोनों बाइक सवार खाई की ओर जा गिरे. जिसमें सौरभ सागर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसका दोस्त पंकज गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया.

पत्थर लगने से युवक की मौत.

ये भी पढ़ेंःओवरस्पीड और नशा दे रहा 'अकाल मौत', कुमाऊं में 7 महीने में जबरदस्त सड़क हादसे

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व सेना के जवानों ने रेस्क्यू कर घायल पंकज और सौरभ के शव को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद घायल पंकज को 108 सेवा के जरिए नजदीकी स्वास्थ्य सेंटर भेजा. जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

खैरना चौकी इंचार्ज राजेंद्र गोस्वामी ने बताया कि घटना में सौरभ सागर (26) की मौत हुई है. वो हल्द्वानी का रहने वाला था. जबकि, पंकज गोस्वामी घायल हुआ है. जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बता दें कि मॉनसून सीजन में आए दिन पहाड़ियों से पत्थर और बोल्डर गिरने के मामले सामने आते हैं. ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

Last Updated : Aug 19, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details