हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर बाजार क्षेत्र में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली सिलेंडर लेकर ढोल नगाड़े के साथ बाजार के दुकानदारों को मिठाई खिलाकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. साथ ही अच्छे दिनों की याद भी दिलाई.
रविवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस और कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में बढ़ती महंगाई का विरोध किया. इस दौरान दोनों ने बीजेपी सरकार निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का वादा करके जनता को बरगलाने का काम किया है.