उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, हाथों में खाली सिलेंडर लेकर दुकानदारों को खिलाई मिठाई - हल्द्वानी हिंदी समाचार

रविवार को हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

haldwani
यूथ कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Mar 8, 2021, 8:40 AM IST

हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर बाजार क्षेत्र में अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में खाली सिलेंडर लेकर ढोल नगाड़े के साथ बाजार के दुकानदारों को मिठाई खिलाकर बढ़ती महंगाई का विरोध किया. साथ ही अच्छे दिनों की याद भी दिलाई.

यूथ कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन

रविवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस और कांग्रेस नेता सुमित ह्रदयेश के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने हल्द्वानी में बढ़ती महंगाई का विरोध किया. इस दौरान दोनों ने बीजेपी सरकार निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छे दिनों का वादा करके जनता को बरगलाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशभर में कार्यक्रम, महिलाओं को किया गया सम्मानित

उन्होंने कहा कि रोजाना पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ती कीमतों ने आम आदमी कमर पूरी तरह से तोड़ कर रख दी है. पेट्रोल-डीजल के दाम सौ रुपए के आंकड़े को पार करने वाले हैं. रसोई गैस भी हजार का आंकड़ा छूने वाली है. ऐसे में आम आदमी की जेब ढीली होना लाजमी है. लेकिन देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार को आवाम की तकलीफ से कोई सरोकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details