हल्द्वानी:बीजेपी छोड़ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि विजय बहुगुणा क्या भविष्य वक्ता हैं? उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी में इतनी हड़बड़ी और घबराहट क्यों है? लिहाजा, सब कुछ आने वाला चुनाव स्पष्ट कर देगा.
सरकार के कामों से खुश नहीं हरकः बता दें कि घर वापसी के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी कड़ी में हरक सिंह रावत के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर यशपाल आर्य ने कहा की राजनीति संभावना का खेल है. हरक सिंह रावत अनुभवी नेता हैं. वो खुद सरकार के कामों से खुश नहीं है. उनके बयानों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता ने यह तय कर लिया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ेंःविजय बहुगुणा की एंट्री पर हरक सिंह रावत की चुटकी, '4 साल में चाय पीने तो आए नहीं'