उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरक के घर वापसी की चर्चाओं पर बोले आर्य- राजनीति संभावना का खेल है, घबराई और डरी हुई है बीजेपी - हरक सिंह रावत

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी काफी घबराई हुई है और बौखलाहट में है. हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बयान पर भी पलटवार किया है.

Yashpal Arya
यशपाल आर्य

By

Published : Oct 29, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 7:50 PM IST

हल्द्वानी:बीजेपी छोड़ हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि विजय बहुगुणा क्या भविष्य वक्ता हैं? उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी में इतनी हड़बड़ी और घबराहट क्यों है? लिहाजा, सब कुछ आने वाला चुनाव स्पष्ट कर देगा.

सरकार के कामों से खुश नहीं हरकः बता दें कि घर वापसी के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य लगातार बीजेपी पर हमलावर है. इसी कड़ी में हरक सिंह रावत के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर यशपाल आर्य ने कहा की राजनीति संभावना का खेल है. हरक सिंह रावत अनुभवी नेता हैं. वो खुद सरकार के कामों से खुश नहीं है. उनके बयानों से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता ने यह तय कर लिया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

यशपाल आर्य का बीजेपी पर हमला.

ये भी पढ़ेंःविजय बहुगुणा की एंट्री पर हरक सिंह रावत की चुटकी, '4 साल में चाय पीने तो आए नहीं'

आपदा राहत ऊंट के मुंह में जीराः पहाड़ों में आयी आपदा पर यशपाल आर्य ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. यशपाल ने कहा है कि साल 2013 में आई आपदा में कांग्रेस सरकार ने बेहतर काम किया, लेकिन इस समय आई आपदा में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. लोगों को राहत के नाम पर पीड़ितों को ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर राहत राशि दी जा रही है. यशपाल ने कहा कि बरसात से फसल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है. धान बर्बाद हो चुका है और काश्तकारों की पूरी मेहनत पर पानी फिर गया है.

ये भी पढ़ेंःमदन कौशिक का खुलासा- 'यशपाल आर्य को सता रहा था हार का डर, इसलिए BJP छोड़ी'

20 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब मिले मुआवजाःकांग्रेस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि किसानों की हजारों एकड़ फसल का नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार 5000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दे रही है, जो ना के बराबर है. जबकि, किसान लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. यशपाल आर्य के मुताबिक, किसानों को मुआवजा कम से कम 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मिलना चाहिए.

Last Updated : Oct 29, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details