उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट में धनगढ़ी नाले के उफान में फंसे मजदूर, देखें रेस्क्यू का VIDEO - Corbett's Dhangarhi Nala

रामनगर में कॉर्बेट पार्क के धनगढ़ी नाले में उफान आ गया. रिटेनिंग वॉल बना रहे मजदूर टापू में फंस गए. इन लोगों को कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

ramnagar
धनगढ़ी नाले में फंसे मजदूर

By

Published : Sep 9, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 2:34 PM IST

रामनगर: प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है. इस कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं रामनगर कॉर्बेट के धनगढ़ी नाले में रिटेनिंग वॉल बना रहे मजदूर टापू में फंस गए. कुल 5 मजदूरों के साथ दो वनकर्मी भी नाले में फंस गये थे, जिन्हें कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने बमुश्किल रेस्क्यू किया.

बता दें कि धनगढ़ी नाले में मजदूर रिटेनिंग वॉल बना रहे थे, तभी भारी बारिश से धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. नाले के उफान पर आने कारण मौके पर कार्य कर रहे सभी मजदूर टापू पर ही फंस गए. इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की चौकी में कार्यरत वन कर्मियों को जैसे ही सुनाई दी. वैसे ही उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मजूदर फंसे हुए थे.

जलस्तर बढ़ने से कॉर्बेट के धनगढ़ी नाले में फंसे मजदूर.

पढ़ें-यमुनोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू, मलबा आने से था बाधित

जिसके बाद कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला. गौर हो कि कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला रामनगर नेशनल हाईवे-309 पर धनगढ़ी नाले पर फ्लाईओवर का कार्य गतिमान है. सर्फदुली और ढिकाला को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त रोड पर मजदूर रिटेनिंग वॉल बना रहे थे. तभी पहाड़ों पर हो रही बारिश के चलते धनगढ़ी नाले का जलस्तर बढ़ गया.

Last Updated : Sep 9, 2021, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details