हल्द्वानी: प्रदेश में लॉकडाउन के चलते गोला नदी में खनन से जुड़े मजदूरों के आगे रोजी-रोटी के संकट गहरा गया है. ऐसे में प्रशासन और वन विकास निगम द्वारा उनको राशन का वितरण भी नहीं किया गया है. जिससे नाराज सैकड़ों मजदूरों ने रविवार को नदी के खनन निकासी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने सरकार से खाने-पीने की व्यवस्था के साथ घर वापस भेजने की मांग की है.
हल्द्वानी: भूख से तड़प रहे मजदूरों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप - Corona lockdown
हल्द्वानी में लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी को तरस रहे मजदूर धरना-प्रदर्शन को मजबूर है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार द्वारा मजदूरों को राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
बता दें कि, सरकार से नाराज मजदूरों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उनके घर में खाने को राशन न होने के कारण भूख से मरने की नौबत आ गई है. ऐसे में मजबूर मजदूरों को अपने परिवार सहित धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. मजदूरों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वन विकास निगम मात्र 620 मजदूरों में केवल 12 कुंटल अनाज लेकर आया. ऐसे में सभी मजदूरों को अनाज नहीं मिल पाया.
वहीं, पुलिस प्रशासन और वन विकास के अधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अभी इतना ही अनाज उपलब्ध हो पाया है, बाकी बचे हुए लोगों के लिए भी राशन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही उन्होंने मजदूरों को समझा-बुझाकर राशन देने का भरोसा दिलाया.