उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस पाइप लाइन बिछाना जल संस्थान के लिए बन रहा मुसीबत, गहराया पेयजल संकट

एसपीसीएल द्वारा बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन के कारण आए दिन लोगों के सामने पेयजल की समस्या हो रही है. जल संस्थान के अभियंता अब ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में हैं.

जस संस्थान के लिए मुसीबत बना एसपीसीएल गैस पाइपलाइन
जस संस्थान के लिए मुसीबत बना एसपीसीएल गैस पाइपलाइन

By

Published : Jun 9, 2021, 8:58 AM IST

हल्द्वानी: एसपीसीएल द्वारा बिछाए जा रहे गैस पाइपलाइन के काम ने इन दिनों जल संस्थान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इस काम के कारण आए दिन पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में पेयजल का संकट खड़ा हो रहा है.

पाइप लाइन बिछाने की नहीं ली गई अनुमति

जल संस्थान के अधिकारियों का आरोप है कि पाइप लाइन बिछाए जाने की जल संस्थान से कोई अनुमति नहीं ली गई है. पानी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते जहां जल संस्थान को भारी नुकसान हो रहा है तो वहीं लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो रही है.

गहराया पेयजल संकट.

अधिशासी अभियंता ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में

अधिशासी अभियंता जल संस्थान, संजय श्रीवास्तव का कहना है कि हल्द्वानी के पनचक्की, के अलावा ऊंचापुल क्षेत्र की तरफ पीएनजी लाइन बिछाए जाने का काम चल रहा है, जहां कार्यदायी संस्था द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. जिससे क्षेत्र के लोगों को सामने आए दिन पानी का संकट हो जाता है. इतना ही नहीं पाइप लाइन टूटने से पानी की भी भारी बर्बादी हो रही है. पाइप लाइन रिपेयर करने में कई दिन लग जा रहे हैं, जिसके चलते लोगों को पानी की समस्या हो रही है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 60 लाभार्थियों के एप्लीकेशन भेजे गये बैंक

मजबूरन टैंकरों से पहुंचाया जा रहा पानी

जल संस्थान को मजबूरन टैंकरों के माध्यम से पानी सप्लाई करना पड़ रहा.जल संस्थान उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना रहा है. अधिशासी अभियंता का कहना है कि गैस पाइप लाइन बिछाना भी जरूरी है, लेकिन उपभोक्ताओं को पानी उपलब्ध कराना जल संस्थान की जिम्मेदारी है. गैस पाइप लाइन बिछाए जाने वाले ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा पेयजल उपभोक्ताओं के साथ-साथ जल संस्थान को भुगतना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details