उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी कोतवाली पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया ये आरोप

मंगलवार को गांधी नगर और अंबेडकरनगर के बीच कुछ युवकों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए थे. दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. मामले में पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था.

हल्द्वानी:
हल्द्वानी:

By

Published : Mar 12, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 7:18 PM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र में होली के दिन मोबाइल को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को वाल्मिकी समाज की महिलाएं कोवताली पहुंची और हंगामा किया. इससे पहले भी होली के दिन कुछ लोगों ने कोतवाली में हंगामा किया था.

कोतवाली पहुंची महिलाओं ने किया हंगामा

महिलाओं का आरोप है कि अंबेडकरनगर के कुछ लोग देर रात उनके मोहल्ले में आए थे. इस दौरान उन्होंने एक बच्ची को मारने की कोशिश भी की. हालांकि लोगों की भीड़ को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए थे. महिलाओं का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई थी.

पढ़ें- होली पर दो पक्षों में बवाल, एक पक्ष ने कोतवाली का घेराव कर किया हंगामा

महिलाओं का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने अभीतक दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

महिलाओं की मांग है कि दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करे. बात दें कि होली के दिन मोबाइल को लेकर वाल्मीकि और जाटव समाज के लोगों के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में पुलिस ने वाल्मीकि समाज के पांच लोगों के गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Mar 12, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details