हल्द्वानी: सावन माह की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम को समर्पित है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और उसके सुखी जीवन की कामना करती हैं. वहीं भाई बदले में बहन को उपहार भेंट करते हैं. वहीं इस त्योहार को कुछ महिला समूह खास बनाने में जुटी हुई है.
हल्द्वानी में एक संस्था इन दिनों भाई के कलाइयों पर सजने वाली राखी चाइना की आर्टिफिशियल राखियों की टक्कर देने के लिए इको फ्रेंडली राखियां तैयार करने में जुटी हुई है. संस्था द्वारा 15 प्रकार की राखियां तैयार की गई हैं. जो चावल, ऐपण, कलावा, रुई और रेशम के धागों से बनाई गई हैं. जिसकी डिमांड उत्तराखंड सहित कई अन्य प्रदेशों से भी आ रही है.
तल्ली हल्द्वानी के श्रद्धा महिला एवं बाल विकास संस्था द्वारा इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए सहायता समूह के जुड़ी करीब 400 महिलाओं द्वारा बड़े पैमाने पर इको फ्रेंडली राखियां तैयार कर रही हैं. वहीं संस्था के पास कई बड़े शहरों से राखियों की डिमांड आ रही है, जिससे समूह की महिलाओं में खासा उत्साह है.