रामनगरःनैनीताल जिले के रामनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को पीछे से काले रंग की अज्ञात स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत (Woman dies due to speeding car collision) हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक, गाड़ी एमएच (महाराष्ट्र) नंबर की थी. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
रामनगरः मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत - Woman on morning walk dies
रामनगर में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गई. कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
रामनगर-हल्द्वानी मार्ग बेलगढ़ चौकी पर मॉर्निंग वॉक पर निकलीं 38 वर्षीय सीमा लटवाल पत्नी नरेंद्र लटवाल निवासी रामनगर रामा मंदिर रोड को बेलगढ़ चौकी के पास किसी अज्ञात काले रंग की स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी. तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला काफी दूर जा गिरी. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने 108 एंबुलेंस को दी. इसके बाद महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में नशे में दूल्हे ने जमकर किया हंगामा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार
महिला की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.