उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदहवास हालत में झाड़ियों में मिली महिला, पुलिस ने भेजा अस्पताल - समाचार हल्द्वानी

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्थित एसएसबी कैंप कार्यालय के पास झाड़ियों के बीच बदहवास स्थिति में एक महिला दिखाई दी. स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस की दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने महिला को बेस अस्पताल में ले गई.

etv bharat
दहवास स्थिति में महिला मिली

By

Published : Sep 24, 2020, 7:40 PM IST

हल्द्वानी :काठगोदाम थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंप कार्यालय के पास झाड़ियों के बीच बदहवास स्थिति में एक महिला की पड़े होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने देखा कि महिला बेहोशी की हालत में थी और उसके कपड़े फटे हुए थे. जिसके बाद पुलिस महिला को बेस अस्पताल ले गई. जहां महिला को काफी देर बाद होश आया. बाद में पता चला कि महिला बनभूलपुरा के रहने वाली है और नशे की आदी है.

थाना प्रभारी नंदन रावत ने बताया कि महिला झाड़ियों के बीच बदहवास स्थिति पड़ी हुई थी. महिला के बदहवास स्थिति में पाए जाने से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी. जिसके बाद में पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर उसका मेडिकल भी कराया और उसको परिवार वालों को सौंप दिया है.

बताया जा रहा है कि महिला जिस अवस्था में मिली उससे प्रतीत हो रहा है कि वो नशे में थी. जिस वजह से वह झाड़ियों में गिर गई. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details