उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस - committed suicide under suspicious circumstances

हल्द्वानी में एक महिला ने खुदकुशी कर ली. महिला ने किन कारणों के चलते यह खौफनाक कदम उठाया, इसका पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि महिला की एक छोटी बेटी भी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 8:54 AM IST

हल्द्वानी: शहर के बरेली रोड स्थित सावित्री कॉलोनी में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी की. बताया जा रहा है कि महिला का पति मेहंदी लगाने का काम करता है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि घटना देर शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश अलीगढ़ निवासी एक युवक अपनी पत्नी और डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ सावित्री कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहता था. तीन महीने पहले ही वह अपनी पत्नी के साथ मकान में आया था. बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी मायके गई हुई थी, जो रविवार को लौट कर आई थी. पुलिस के मुताबिक पति शहर के पटेल चौक में मेहंदी लगाने का काम करता है. देर शाम उसने जब पत्नी को फोन किया तो पत्नी फोन नहीं उठा रही थी.
पढ़ें-रामनगर के कोसी बैराज में कूदा युवक, शव के साथ पुलिस को मिला सुसाइड नोट

काफी देर तक फोन नहीं उठाने के बाद युवक ने मकान मालकिन को फोन किया. जिसके बाद मकान मालकिन ने देखा कि कमरा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुले पर मकान मालकिन ने खिड़की से देखा तो उसके होश उड़ गए. युवती ने कमरे में खुदकुशी कर ली थी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.फिलहाल युवती के मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल सकता है. पुलिस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details