रामनगर:कॉर्बेट नगरी रामनगर में मंगलवार को वन्यजीव सप्ताह की शुरुआत हुई. इस दौरान स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा करने के लिए लोगों को जागरूक किया. एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बता दें कि रामनगर में हर साल की भांति इस साल भी एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है. इस सप्ताह में प्रत्येक दिन स्थानीय लोगों, वन्यजीव प्रेमियों, पर्यावरण प्रेमियों के साथ-साथ स्कूल बच्चों के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं वन्य जीव सप्ताह का शुभारंभ स्कूली बच्चों की रैली निकालकर किया. जिसमें स्कूली बच्चों ने फैंसी ड्रेस पहनकर शिरकत की.