नैनीताल: उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में स्थायी सीईओ की नियुक्ति का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि देहरादून निवासी बासित अजीम खान ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि वक्फ बोर्ड में सीईओ का पद स्थायी होता है, लेकिन राज्य सरकार के द्वारा सीईओ पद को नियमों को ताक पर रखकर काम चलाया जा रहा है. इसके चलते सीईओ के पद पर स्थायी नियुक्ति को लेकर मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार को 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.