हल्द्वानीःउत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. आयोग की टीम मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग मात्र एक ऑडियो के सहारे ही कुमाऊंनी बोली में मतदाताओं को जागरूक करने में लगा हुआ है. इस बार कुमाऊंनी में बैनर, पोस्टर के साथ स्लोगन जारी नहीं किया है.
निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहा है. जिस पर करोड़ों खर्च भी किया जा रहा है. कई राज्यों के निर्वाचन विभाग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उस राज्य के क्षेत्रीय भाषा में प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे रहे हैं. बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को स्थानीय भाषा में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने से यहां पर गढ़वाली और कुमाऊंनी समेत जौनसारी बोली जाती है, लेकिन इस बार नैनीताल जिला निर्वाचन विभाग एक ऑडियो के सहारे मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा है.