उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दृष्टि बाधित बच्चों ने कोरोना महामारी में मदद के लिए बढ़ाया हाथ, दान किये 11 हजार रुपए - कोरोना न्यूज़

हल्द्वानी के दृष्टिबाधित स्कूल गौलापार के बच्चों और शिक्षकों ने हाथ बढ़ाते हुए संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में 11000 रुपए का अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

haldwani
haldwani

By

Published : Apr 8, 2020, 9:55 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक अपने स्तर से काम कर रहा है तो वहीं, इस महामारी के संकट में कई सामाजिक संगठन अपने-अपने स्तर से काम कर लोगों तक राहत पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी के दृष्टिबाधित स्कूल गौलापार के बच्चों और शिक्षकों ने हाथ बढ़ाते हुए संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री राहत कोष में 11000 रुपए का अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

गौलापार स्थित लैब के बच्चों और शिक्षकों ने कोरोना महामारी संकट में अपना भागीदारी निभाने के लिए राहत कोष में 11000 रुपए जमा कराया है. संस्था के प्रमुख श्याम सिंह धानक ने 11000 रुपए का चेक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को सौंपा. इस चेक को लेने के लिए बंशीधर भगत खुद स्कूल पहुंचे, जहां छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात कर उनकी समस्या भी जानी.

दृष्टिबाधित बच्चों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ.

पढ़े: CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक

संस्था के प्रमुख श्याम सिंह धानक ने बताया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार को सहायता करने की जरूरत है. ऐसे में हम सभी को आगे आना चाहिए और जिससे जितना योगदान हो सके करना चाहिए.

बंशीधर भगत ने कहा कि ये दूसरों की सहायता से चलने वाला स्कूल है. उसके बावजूद भी यहां के बच्चों और स्टाफ इस संकट की घड़ी में आगे बढ़कर अपना योगदान किया है, वह काबिले तारीफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details