उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगीः हुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने किया रक्तदान - हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

नैनीताल के कालाढूंगी में हुतात्मा दिवस (Hutatma Diwas) पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने रक्तदान किया. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी गरीब या मजबूर को रक्त के अभाव में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 5:26 PM IST

कालाढूंगीःहुतात्मा दिवस पर विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) व बजरंग दल कालाढूंगी प्रकोष्ठ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी में रक्तदान शिविर का आयोजन (Organized blood donation camp at CHC Kaladhungi) किया गया. कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद गिरीश पलड़िया ने बताया कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी गरीब या मजबूर को रक्त के अभाव में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. उन्होंने बताया कि बाबरी विध्वंस में शरद कोठारी एवं राम कोठारी ने अपनी जान गवां दी थी. उनकी याद में हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः गंगा कलश यात्रा हरिद्वार से पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना, गंगोत्री के जल से होगा जलाभिषेक

वहीं, कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख भाजपा मनोज पाठक ने बजरंग दल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details