उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन ई-पास: सुबह 5 बजे से लाइन लगा घंटों कर रहे इंतजार - ई-पास के लिये लोगों की भीड़

हल्द्वानी में ई-पास बनवाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सुबह से लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

people gathering for e-pass
ई-पास बनवाने के लिये जुटी लोगों की भीड़.

By

Published : May 8, 2020, 2:59 PM IST

Updated : May 8, 2020, 3:36 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन 3.0 में छूट मिलने के बाद लोगों को पास बनवाने के लिये लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज में ई-पास बनवाने का काम चल रहा है. भारी भीड़ होने के कारण लोग सुबह 5 बजे से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार रहे हैं.

ई-पास बनवाने के लिये जुटी लोगों की भीड़.

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से ई-पास जारी करने का काम चल रहा है. ऐसे में लोग सुबह से ही लाइनों में खड़े होकर पास बनवाने पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ायी जा रही हैं.

पढ़ें:हल्द्वानीः दो दिन के बाद बहाल हुई शहर की पेयजल व्यवस्था

लोगों को ई-पास बनवाने के लिये घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. तपती धूप के बीच लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग फेल होती नजर आ रही है.

ई-पास बनवाने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में पिछले काफी समय से फंसे हुए हैं. ऐसे में कुछ छूट मिलने के बाद अब वे अपने घरों तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने बताया कि ई-पास बनवाने वालों की भारी भीड़ जुट रही है. इस कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : May 8, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details