नैनीताल: पहाड़पानी में बीते 8 सितंबर को हुई युवक की हत्या के मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सवीन बंसल को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने मामले की जांच राजस्व पुलिस बजाय सामान्य पुलिस से कराने की मांग की है. साथ ही ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस पर मामले को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
बता दें कि बीते 8 सितंबर को नैनीताल के पहाड़ पानी में पूजा के दौरान बनाए गए मटन में नमक, मिर्च ज्यादा होने के चलते दो युवकों में मामूली विवाद हो गया था. जिसके बाद मामला बढ़ने पर एक युवक ने दूसरे युवक की छाती पर चाकू से वार कर दिया. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सविन बंसल को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद से आरोपी युवक और उसके साथी घटना स्थल से फरार हो गए थे. वहीं घटना के बाद मुख्य आरोपी ललित ने मुक्तेश्वर पुलिस चौकी में आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन घटना में शामिल अन्य युवक अभी भी फरार हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने अन्य आरोपियों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए मामले की जांच सामान्य पुलिस को सौंपने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं.
ये भी पढ़े:भारत के सामने चीन को साधने की बड़ी चुनौती
वहीं, मामले को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच एसडीएम के द्वारा करवाई जाएगी. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर जल्द से जल्द विचार किया जाएगा.