रामनगर: ग्रामसभा हिम्मतपुर डोटियाल के ग्रामीणों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उप निदेशक नीरज शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने पार्क प्रबंधन के कर्मचरियों के परेशान किये जाने, पार्क की भूमि का गलत परिसीमन और अन्य तमाम परेशानियों को रखा. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उनकी परेशानियों को दूर करने की मांग की.
ग्रमीणों ने कहा कि पार्क के बिजरानी जोन के पास ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल में जहां कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा लगती है, उसके लिए किया गया परिसीमन गलत है. इसके अतिरिक्त यदि वहां पर कोई निर्माण किसी आम ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है तो उसको पार्क के कर्मियों द्वारा रोका जा रहा है. जबकि होमस्टे और रिजॉर्ट जैसी व्यवसायिक गतिविधि चलाने वालों पर कोई रोक नहीं है. ग्रामीणों ने पार्क उपनिदेशक से कहा कि ग्रामीण पहले से इस भूमि पर काबिज हैं. जिसका शुल्क राजस्व विभाग को अदा किया जाता है. उनकी भूमि रजिस्ट्री और दाखिल खारिज होने के बाद भी पार्क प्रशासन जबरन अपना कब्जा बता रहा है, जो कि पूरी तरह गलत है.