कालाढूंगीःकोटाबाग में बोर नदी पर झूला पुल बनने के बाद ग्रामीणों को काफी राहत मिल रही है. पुल की सौगात मिलने के बाद कई गांवों के लोगों को आवाजाही में सहूलियत मिली है. साथ ही अब ग्रामीणों को 7 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी नापनी नहीं पड़ रही है. वहीं, यह झूला पुल इनदिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है.
दरअसल, विकासखंड कोटाबाग के नया पांडे गांव, थपलिया गांजा, जलाल गांव, बजूनियाहल्दू, मूसाबंगर, पतिलया, स्यात, हरिपुर कलियाजाला आदि गांवों में आने जाने के लिए ग्रामीणों को करीब 7 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. लंबी जद्दोजहद के बाद बोर नदी के ऊपर एक झूला पुल का निर्माण किया गया. यहां पर झूला पुल बनने के बाद ग्रामीणों के लिए 7 किलोमीटर के फासले का रास्ता अब मात्र 1 किलोमीटर का हो गया है. पुल के बनने से ग्रामीणों और खासकर छात्रों को काफी राहत मिली है.