उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गाय का शिकार करते हुए बाघ का वीडियो वायरल - बाघ का आतंक

जंगली जानवरों के आतंक से गांव के लोग डरे हुए हैं. आए दिन बाघ रिहायशी इलाकों में घुसकर पालतू जानवरों और लोगों को अपना शिकार बना रहा है. रामनगर के कोसी रेंज में बाघ द्वारा गाय का शिकार करने का वीडियो वायरल हुआ है.

रामनगर
रामनगर

By

Published : Jun 10, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 4:14 PM IST

रामनगर:कोसी रेंज के ढिकुली गांव में जंगली जानवरों के आतंक के ग्रामीण डरे हुए हैं. मंगलवार शाम को बाघ ने यहां एक गाय का शिकार किया था. बाघ गाय को घसीटता हुआ जंगल में ले गया. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक गाय कोसी नदी के किनारे पानी पी रही थी. तभी बाघ ने उसका शिकार किया और घसीटता हुआ जंगल ले गया. ये पूरी घटना मौके पर मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर ली.

गाय का शिकार करते हुए बाघ का वीडियो वायरल

पढ़ें-LOCKDOWN EFFECT: हरी सब्जियों के दाम में 40 फीसदी की गिरावट

जब इस वीडियो के बारे में वन प्रभाग कोसी रेंज के अधिकारी से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि ये बाघ कोसी रेंज में देखा गया है. ये वीडियो कोसी रेंज के ढिकुली गांव है. वहीं के एक व्यक्ति ने इसे बनाया है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details