हल्द्वानी:प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से 22 मार्च से लॉकडाउन था, जिसकी वजह से सभी वाहनों के शोरूम अभी तक बंद थे. इससे पहले प्रशासन ने BS-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च मुकर्रर की थी. वहीं, हल्द्वानी में परिवहन विभाग की ओर से लॉकडाउन के दौरान अप्रैल महीने के BS-4 के 897 वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया.
दरअसल, प्रदेश में लॉकडाउन के कारण वाहनों के शोरूम बंद थे. इस दौरान वाहनों की खरीदारी न होने की वजह से डीलरों के पास BS-4 इंजन के दोपहिया और चार पहिया वाहनों का स्टॉक भारी संख्या में था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 30 अप्रैल तक ही इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो सकता था. वहीं, कुछ वाहन शोरूम के स्वामियों ने, वाहनों को कबाड़ होने से बचाने के लिए अपने रिश्तेदारों और कर्मचारियों के नामों से वाहनों का रजिस्ट्रेशन करा दिया, जिसके बाद अब इन वाहनों को स्टेशनों के ग्राहकों को ट्रांसफर कर बेचा जा रहा है.