मसूरी: लाइब्रेरी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में होटल एसोसिएशन के तत्वाधान में होटल के करीब 300 कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण शिविर का उद्घाटन करते हुए काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोविड महामारी में पूरे देश के लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
300 होटल कर्मचारियों में राशन वितरित किया गया
इस मौके पर करीब 300 होटल कर्मचारियों को राशन भी वितरित किया गया. इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में होटल एसोसिएशन ने काफी सहयोग दिया है. इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि देश में 135 करोड़ की आबादी है, जो विश्व की आबादी का 40 प्रतिशत है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों का टीकाकरण तेजी से हो रहा है और दिसबंर तक पूरी आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें: विद्युत लाइन भूमिगत कराने का श्रेय लेने की होड़, BJP और पालिका आमने-सामने
इसी क्रम में मसूरी होटल एसोसिएशन के तत्वाधान में करीब 300 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी की अर्थव्यवस्था होटल पर टिकी है, लेकिन कोरोनाकाल में सब ठप पड़ी है. ऐसे में होटल एसोसिएशन का कर्मचारियों को टीका लगाने का निर्णय सराहनीय है. वह सुरक्षित रहेगें तो सेवा देंगे.
सभी कोरोना वॉरियर्स का किया शुक्रिया
उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में सभी संस्थाएं, सभी विभाग डॉक्टर, नर्स, पत्रकार, सामाजिक संस्थाएं, पर्यावरण मित्र सहित हर व्यक्ति सरकार का साथ दे रहा है. परिणाम स्वरूप हम लोग यह लड़ाई जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. अब बहुत कम केस सामने आ रहे हैं.
18-44 साल के लिए भी लगेगा टीकाकरण शिविर
वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. व्यवस्थाएं भी कर ली गई हैं. इस संबंध में देहरादून में जिलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई. उम्मीद है कि तीसरी लहर से बच्चों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण पंजीकरण में जो परेशानी आ रही थी, उसे दूर कर लिया गया है. अब यहीं लोगों को पंजीकरण के साथ टीका भी लगेगा. उन्हें ऑनलाइन स्लॉट बुक कराने की जरूरत नहीं होगी यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी.