हल्द्वानी: उत्तराखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल सोमवार को हल्द्वानी जेल पहुंची. कुसुम कंडवाल ने जेल के अंदर महिला महिला बैरक का निरीक्षण किया. इस दौरान कुसुम कंडवाल ने जेल में बंदी महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए. आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बताया जेल में बंदी महिला कैदियों से मुलाकात कर उससे बातचीत की. महिलाओं ने जेल व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई.
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा जेल का निरीक्षण करने का मकसद जेल में महिलाएं किस तरह से सुरक्षित हैं, उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेना है. निरीक्षण के दौरान महिलाओं ने अपनी बात भी रखी. कुछ महिलाओं ने अपना गुनाह को कबूल करते हुए कहा सरकार को बंदी महिलाओं सुधरने का मौका देना चाहिए. महिला कैदियों ने कहा जाने अनजाने में उनसे गुनाह हो चुके हैं, लेकिन अब अपने गुनाह का पछतावा भी हो रहा है. महिलाओं ने कहा जेल की तरफ से सभी तरह की व्यवस्थाएं उनको पूरी मिल रही हैं.