नैनीताल:उत्तराखंड के चारों धाम विश्व भर में प्रसिद्ध हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस राज्य को सैन्य धाम बनाने की घोषणा भी की जा चुकी है. तो वही अब प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड को विद्या धाम बनाने के लिए कहा है. शिक्षा मंत्री का कहना है, कि देश में सबसे ज्यादा उच्च शिक्षा दर उत्तराखंड की है और यहां कई जाने-माने शैक्षणिक संस्थान भी हैं, जिसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने राज्य को विद्या धाम बनाने का निर्णय किया है.
उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश को अब विद्या धाम के रूप में विकसित करने जा रही है. क्यों कि प्रदेश में आईआईटी, एनआईटी और आईएएस एकेडमी सहित देश के 7 बड़े संस्थान हैं. ऐसे में अगर देखा जाए तो उत्तराखंड की शिक्षा दर, देश में सबसे अधिक है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि यहां पर देशभर के करीब 39% छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिससे शिक्षा के मामले में ये राज्य देश भर में पहले पायदान पर है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तराखंड को विद्या धाम बनाने का विचार किया है. वहीं, सरकार के इस पहल में राज्य को देश भर में एक अलग पहचान मिलेगी.