उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Budget 2019: देवभूमि में मिली जुली प्रतिक्रिया, बजट को बेरोजगार युवाओं ने बताया निराशाजनक - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट को लेकर उत्तराखंड की जनता ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है. जनता का कहना है कि इस बार को बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं है. ऐसे में बजट गरीब और निम्न वर्ग के हित के लिए कुछ खास नहीं है.

बजट पर जनता की प्रतिक्रिया.

By

Published : Jul 5, 2019, 11:01 PM IST

नैनीताल/रामनगरःकेंद्र में दूसरी बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. देश में पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. वहीं, बजट जारी होने के बाद देवभूमि की जनता ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है. लोगों का कहना है कि बजट को लेकर काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका है.

बजट को लेकर जनता की प्रतिक्रिया.

बजट पेश होने के बाद Etv Bharat से बातचीत करते हुए नैनीताल के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं है. उन्हें उम्मीद थी कि बजट में सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए कुछ खास करेगी, लेकिन सरकार ने मिला जुला बजट ही पेश किया है. कुछ लोगों का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दामों में एक-एक रुपये का सेस लगाया गया है. इससे आने वाले समय में महंगाई बढ़ेगी.

ये भी पढ़ेंः ग्रीन बोनस ना मिलने पर CM त्रिवेंद्र का बयान, बोले- नीति आयोग से है उम्मीद

वहीं, युवाओं का कहना है कि बेरोजगार युवाओं के लिए बजट में कुछ खास नहीं है. जिससे युवाओं को निराशा हाथ लगी है. कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने 45 लाख तक के घर की खरीद के ब्याज पर 3 लाख 50 हजार रुपये की छूट दी है. इस कदम से निम्न तबके के लोगों को घर मिलेगा. जो सरकार एक सराहनीय कदम है.

उधर, रामनगर में भी बजट को लेकर जनता नाखुश दिखाई दे रहे हैं. जनता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बजट से कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ हुआ है. कॉरपोरेट सेक्टर के टैक्स में छूट दी गई. जबकि इसमें आम जनता का कोई फायदा नहीं है. ऐसे में लोगों में नाराजगी है. इतना ही नहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि बजट किसी पार्टी का घोषणा पत्र प्रतीत होता है. जिसमें कुछ भी नया नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details