नैनीताल/रामनगरःकेंद्र में दूसरी बार प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार बनने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. देश में पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है. वहीं, बजट जारी होने के बाद देवभूमि की जनता ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है. लोगों का कहना है कि बजट को लेकर काफी उम्मीदें थी, लेकिन बजट उम्मीद पर खरा नहीं उतर सका है.
बजट पेश होने के बाद Etv Bharat से बातचीत करते हुए नैनीताल के लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं है. उन्हें उम्मीद थी कि बजट में सरकार गरीब वर्ग के लोगों के लिए कुछ खास करेगी, लेकिन सरकार ने मिला जुला बजट ही पेश किया है. कुछ लोगों का कहना है कि डीजल और पेट्रोल के दामों में एक-एक रुपये का सेस लगाया गया है. इससे आने वाले समय में महंगाई बढ़ेगी.