रुद्रपुर:शहर में लोगों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर रुद्रपुर के राजकीय प्रथमिक विद्यालय दानपुर में आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने 55 से अधिक शिकायतें और समस्याओं को डीएम के सामने रखा. जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. साथ ही शेष बची समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए हैं.
वहीं, इस दौरान नलकूप विभाग से कोई भी अधिकारी शिविर पर उपस्थित न पहुंचने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता नलकूप का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं.
बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रुद्रपुर के दानपुर ग्रामीण क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 55 लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखा गया. शिविर में अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. वहीं, बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए.