हल्द्वानीःउत्तराखंड सरकार से टैक्सी चालकों के लिए राहत भरी खबर है. टैक्सी वाहनों के 6 महीने के टैक्स माफी के बाद अब सरकार ने टैक्सी चालकों के लिए 6 महीने तक प्रति महीना 2 हजार रुपये कोविड-19 के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जिसका सोमवार को शासनादेश भी जारी हो गया है.
शासनादेश के तहत टैक्सी चालकों को 6 महीने तक 2 हजार रुपये प्रति महीना डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से उनके खाते में भुगतान किया जाएगा. परिवहन आयुक्त दीपेंद्र चौधरी ने शासनादेश जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 के दौरान टैक्सी, ई-रिक्शा और कैब संचालकों के ड्राइवर, क्लीनर को राहत मिलेगी.