उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की हुई बैठक, घोटाले के दोषियों पर होगी कार्रवाई - श्रम विभाग कार्यालय

उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक शुक्रवार को हुई. इस दौरान सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट मांगी.

उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की हुई बैठक
उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की हुई बैठक

By

Published : Feb 12, 2021, 5:24 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हल्द्वानी के श्रम विभाग कार्यालय में हुई. इस बैठक में सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल और श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह ने सरकारी योजनाओं को लेकर हो रहे कामों की समीक्षा की. इस दौरान अध्यक्ष शमशेर सत्याल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसे लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कर्मकार कल्याण बोर्ड में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर शमशेर सत्याल ने कहा कि मामले में जांच करके रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. जो भी लोग इसमें दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल.

क्या था मामला
पिछले दिनों सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ था. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निवर्तमान अध्यक्ष हरक सिंह रावत से विभाग ले लिया गया था. साथ ही सचिव दमयंती रावत को भी हटा दिया गया था और मामले में जांच बैठा दी गई थी.

इसे भी पढ़ें- श्रम विभाग में अनियमितता की होगी जांच, हर जनपद में होगा ऑडिट

शुक्रवार को हुई इस बैठक में बोर्ड के चेयरमैन ने विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट मांगी. साथ ही श्रम विभाग के लाभार्थियों को टूलकिट्स वितरण कराने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि का वितरण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details