हल्द्वानी: उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन प्रदेश में दूध को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रहा है. इसके अलावा उपभोक्ताओं तक उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए बाजारों में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. ऐसे में अब उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर आंचल ब्रांड के टेट्रा पैक दूध के अलावा दूध से बने प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रहा है, जो 6 महीने तक खराब नहीं होगा.
उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि उत्तराखंड के आंचल ब्रांड की दूध की डिमांड उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेशों में खूब आ रही है. जिसको देखते हुए अब विभाग ने निर्णय लिया है कि टेट्रा पैक में दूध और दूध से बने उत्पादकों को तैयार किया जाए, जिससे प्रोडक्ट लंबे समय तक खराब नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में टेट्रा पैक दूध की डिमांड को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि फरवरी माह में टेट्रा पैक दूध की लॉन्चिंग की जाएगी. जिससे दूध उपभोक्ताओं को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि टेट्रा पैक के माध्यम से तैयार किए गए दूध और उससे बने प्रोडक्ट 6 महीने तक प्रयोग कर सकते हैं.
पढ़ें-आंचल डेयरी के दुग्ध उत्पादकों के लिए खुशखबरी, 10 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी