हल्द्वानी:केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आंधी और तूफान से हुए जान माल के नुकसान की जानकारी अधिकारियों से ली. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अजय भट्ट ने जिलाअधिकारी धीरज सिंह सहित डीएफओ, एक्सईन पीडब्ल्यूडी सहित अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की. तेज आंधी की चपेट में आकर दो व्यक्तियों की मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री को दी. जिस पर उन्होंने शोक संवेदना प्रकट की. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आंधी और तूफान से हुए किसानों की फसलों नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने अपने प्रतिनिधि भगवान तिवारी को आंधी तूफान से पीड़ित हुए परिवारों में जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछने और हर संभव मदद पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है. इसके अलावा जिला अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर आमजन के नुकसान और विभागों में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भी कहा है.