हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आत्महत्या के दो अलग-अलग मामले सामने आए है. दोनों महिलाओं में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों महिलाओं को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक गौलापार बागजाला निवासी आरती सिंह (28) ने गुरुवार रात को अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें-घर से आ रही थी भयानक बदबू, ग्रामीणों ने दरवाजा खोला तो उड़ गए होश
वहीं दूसरा मामला नैनीताल जिले के धारी का है. यहां 40 साल की देवकी ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर पास के हॉस्पिटल में गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह बिष्ट ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.