उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काठगोदाम और रामनगर से चलेगी एक ट्रेन

कोरोना लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान रेलवे ने त्योहार के मद्देनजर 198 नई ट्रेनों से संचालन की अनुमति दी है. जिसमें एक ट्रेन काठगोदाम से हावड़ा जबकि, एक सप्ताहिक ट्रेन रामनगर से आगरा फोर्ट के लिए चलाई जानी है.

haldwani
ट्रेनों का संचालन

By

Published : Oct 14, 2020, 7:25 AM IST

हल्द्वानी: कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन में ट्रेनों का संचालन बंद किया गया था. ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान रेलवे ने त्योहार के मद्देनजर 198 नई ट्रेनों से संचालन की अनुमति दी है. जिसमें एक ट्रेन काठगोदाम से हावड़ा जबकि, एक सप्ताहिक ट्रेन रामनगर से आगरा फोर्ट के लिए चलाई जानी है. वहीं, इन ट्रेनों का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसके लिए रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

जानकारी के मुताबिक,20 अक्टूबर से संचालित होने वाली ट्रेनों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इसके बाद पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जत नगर मंडल से रामनगर से आगरा फोर्ट तथा हावड़ा से काठगोदाम के लिए एक-एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है .वहीं, रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, हावड़ा-काठगोदाम-बाघ एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जानी है जबकि, रामनगर-आगरा फोर्ट से विशेष साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन की भी अनुमति मिली है.

पढ़ें:18 अक्टूबर को होंगी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षाएं

वहीं, इन दोनों ट्रेनों के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि ट्रेन पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही चलाई जाएंगी. फिलहाल, हावड़ा-काठगोदाम ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर तैयार खड़ी है, जो 20 नवंबर को हावड़ा के लिए रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details