हल्द्वानी: उत्तराखंड में अवैध शराब का कारोबार कितना फल फूल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह अवैध शराब उत्तराखंड से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी सप्लाई हो रही है. भारी मात्रा में शराब बरामद की गई एवं साथ में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. प्रवर्तन दल ने छापेमारी कर एक छोटा हाथी मैजिक वाहन से 28 पेटी हरियाणा ब्रांड की शराब को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए दोनों लोग उधम सिंह नगर के कुख्यात तस्कर हैं. ये तस्कर पूर्व में शराब तस्करी के मामले में कई बार जेल जा चुके हैं.
हरियाणा ब्रांड की शराब के साथ हल्द्वानी में दो तस्कर गिरफ्तार, यूपी पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी
उत्तराखंड में आए दिन शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. आबकारी विभाग द्वारा कई बार शराब तस्करी पर कार्रवाई की गई लेकिन फिर भी इस पर लगाम लगाना टेढ़ी खीर साबित हो रही है. शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दूसरे प्रदेश में भी शराब सप्लाई करने लगे हैं.
चुनाव में खपाने सप्लाई की जा रही थी शराब: आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन कुमाऊं मंडल राईबा इकबाल ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि हरियाणा ब्रांड की शराब की तस्करी उधम सिंह नगर में की जा रही है. सूचना मिलने पर काशीपुर से रुद्रपुर की और आ रहे एक मैजिक वाहन को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसमें हरियाणा ब्रांड की 28 पेटी शराब रखी हुई थी. मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका नाम सिद्धार्थ अरोरा और जगमोहन अरोरा है. उन्होंने बताया कि शराब काशीपुर से लाकर उधम सिंह नगर में सप्लाई करनी थी. वहां से शराब को किसी अन्य गाड़ी में रखकर बरेली उत्तर प्रदेश को भेजा जाना था, जहां इसकी पंचायत चुनाव में खपत होनी थी.
पढ़ें:ठगी और धोखाधड़ी के 2000 पेंडिंग मामले निपटाने में जुटी है उत्तराखंड पुलिस, 150 से ज्यादा हो चुके गिरफ्तार
कई बार शराब तस्करी कर चुके ये तस्कर:आबकारी विभाग द्वारा पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों आरोपी उधम सिंह नगर के शातिर शराब तस्कर हैं. पूर्व में भी ये तस्कर कई मामलों में जेल जा चुके हैं. साथ ही अच्छी खासी राजनीतिक पकड़ भी रखते हैं. यही नहीं राजनीतिक पकड़ के चलते अक्सर यह तस्कर छूट जाते हैं. आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ-साथ धारा 63 के तहत कार्रवाई की जा रही है.