उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना परमिशन पीपल के पेड़ पर चलाई आरी, 2 गिरफ्तार - electricity department

हल्द्वानी में दो लोगों को पीपल के पेड़ पर आरी चलाना भारी पड़ गया. मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

haldwani
पीपल का पेड़

By

Published : Apr 21, 2020, 7:57 PM IST

हल्द्वानी:मंडी चौकी क्षेत्र के तीनपानी के पास कुछ लोगों ने एक विशालकाय पीपल के पेड़ को काट दिया. जिसके बाद पेड़ बिजली लाइन पर गिर गया. जिससे कई घरों के बिजली के उपकरण फूंक गए. वहीं, मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने बिना परिमशन के पेड़ काटा था.

जानकारी के मुताबिक, मंडी चौकी क्षेत्र के तीनपानी में हाईवे पर स्थित मंदिर के पास एक विशालकाय पीपल का पेड़ था. जिसे दो लोगों ने बिना वन विभाग औऱ जिला प्रशासन के अनुमति के काट दिया. पेड़ सीधे बिजली और केबल के तारों पर जा गिरा. जिससे बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें:पिता के अंतिम संस्कार में योगी नहीं आ सके तो सीएम त्रिवेंद्र ने निभाया 'बेटे' का फर्ज

वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने दो युवकों को पेड़ काटने के औजार समेत धर दबोचा. बताया जा रहा है कि युवकों ने मकान मालिक के कहने पर पेड़ काटा था. फिलहाल पुलिस लॉकडाउन के बीच पेड़ काटने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रही है. जबकि, वन विभाग और बिजली विभाग भी मामला दर्ज करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details