नैनीताल:बेतालघाट के दाढ़ीम गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो साधुओं ने गांव के एक नाबालिग का अपहरण कर लिया. काफी खोजबीन के बाद किशोर को गांव के मंदिर में बने कमरे से बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने दोनों साधुओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
बता दें कि दाढ़ीम गांव का एक नाबालिग का देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया, जिसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन किशोर का कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने किशोर के लापता होने की सूचना राजस्व पुलिस को दी. राजस्व पुलिस ने किशोर की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
बेतालघाट में दो बाबाओं ने किया नाबालिग का अपहरण. इसी दौरान शनिवार को गांव के मंदिर से स्थानीय लोगों को किसी किशोर की रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद ग्रामीण एकत्र होकर मंदिर पहुंचे और नाबालिग को मंदिर से लगे कमरे के अंदर से बरामद किया. इस संबंध में जब ग्रामीणों ने बाबा से पूछताछ की, तो उसने किशोर के अपहरण करने की बात कबूल ली.
पढ़ें- महाकुंभ 2021 के शाही स्नान होंगे सकुशल संपन्न, मेला प्रशासन ने पुलिस संग बनाई रणनीति
उसने बताया कि वो किशोर को हरियाणा ले जाने की सोच रहे थे, लेकिन इसी बीच उनकी करतूत का पर्दाफाश हो गया. बताया जा रहा है कि बाबा इतने शातिर हैं कि किशोर को भगवा वस्त्र पहना दिए, ताकि उसे हरियाणा ले जाते समय किसी को शक ना हो. घटना के बाद पुलिस उपनिरीक्षक ने दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया है.