उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: बढ़ रहे कोरोना से मौत के मामले, 152 संक्रमितों का चल रहा इलाज - Corona outbreak in Haldwani

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में साल के पहले दिन दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं करीब 152 कोरोना मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

haldwani
दो कोरोना संक्रमितों की मौत

By

Published : Jan 2, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Jan 2, 2021, 10:09 AM IST

हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. दिनों-दिन कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. साल के पहले दिन हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.

सुशीला तिवारी अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि इलाज के दौरान 2 मरीजों की मौत हुई है. जिसमें 65 साल के एक बुजुर्ग मुक्तेश्वर का रहने वाला है. जबकि हल्द्वानी के राजपुरा के रहने वाली 57 साल की एक महिला की मौत हुई है. दोनों मरीज कोरोना संक्रमित के साथ साथ निमोनिया से भी ग्रसित थे. वर्तमान में अस्पताल में 152 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें 70 की तबीयत काफी खराब है. अस्पताल प्रशासन द्वारा उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: उत्तराखंड लिंगानुपात के मामले में शीर्ष 10 राज्यों में हुआ शामिल

वहीं, पिथौरागढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. प्रशासन ने विधायक चंद्रा पंत की मौजूदगी में यह फैसला लिया. लॉकडाउन के दौरान आवाजाही पर रोक रहेगी, जबकि आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details