नैनीताल : हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के नवाबी रोड पर शुक्रवार शाम महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद किया है. लूट के मामले में आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
महिला से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार - हल्द्वानी पुलिस
नैनीताल की हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक चोरी का मोबाइल भी बरामद हुआ है.
आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:CM के निजी स्टाफ पर भारी-भरकम खर्च, RTI से मिली जानकारी में हुए चौंकाने वाले खुलासे
एसपी सिटी के मुताबिक, आरोपियों से पूछताछ के बाद इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया जा रहा है कि इन बदमाशों द्वारा पूर्व में भी मोबाइल छीनने की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.