हल्द्वानी: कुमाऊं की सबसे बड़ी गौला नदी से खनन सामग्री लाने वाले वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस के मामले में पुलिस अब बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. फर्जी इंश्योरेंस वाहनों के जांच के लिए पुलिस उच्च स्तरीय टीम गठित की है. टीम फर्जी तरीके से इंश्योरेंस पाए जाने पर पुलिस वाहन और वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है.
गौरतलब है इसी वर्ष मार्च महीने में परिवहन विभाग ने फर्जीवाड़े इंश्योरेंस का खुलासा किया था. परिवहन विभाग ने इंश्योरेंस मामले में फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए हल्द्वानी संभाग अंतर्गत 528 वाहनों को चिन्हित किया था. जिनका एक बड़ी बीमा कंपनी द्वारा फर्जी तरीके से इंश्योरेंस करवाया गया. इन कमर्शियल वाहनों को इंश्योरेंस करवाने के दौरान टू व्हीलर दिखा कर इंश्योरेंस कंपनियों के एजेंटों ने फर्जीवाड़ा का खेल किया. परिवहन विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें अभी भी कार्रवाई चल रही है. ऐसे में नैनीताल पुलिस अब खनन से जुड़े वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस की जांच शुरू कर दी है.