उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस: हल्द्वानी में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहादत को किया याद

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों की शहादत को याद किया गया. इस युद्ध को याद करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भारतीय जवानों ने दुश्मन के छक्के छुड़ाते हुए कारगिल पर तिरंगा फहराया था.

kargil
कारगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2020, 1:00 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:35 PM IST

हल्द्वानी:21वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर नैनीताल जनपद समेत अन्य जिलों में शहीदों की शहादत को याद किया गया. इस मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. कारगिल शहीदों की याद में बने स्मृति दीवार पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर जिले के कारगिल युद्ध में शहीद हुए पांच जवानों को सैनिक कल्याण केंद्र के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया.

हल्द्वानी में शहीदों को दी श्रद्धांजलि.

पढ़ें:सरकारी घोषणा में 'कैद' वीरभूमि की शौर्यगाथा, आखिर कब मिलेगा शहादत को सम्मान?

इस मौके पर एसएसपी, एडीएम, एसपी सिटी एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के साथ लड़े गए इस युद्ध को याद करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भारतीय जवानों ने दुश्मन के छक्के छुड़ाते हुए कारगिल पर तिरंगा फहराया था.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details