हल्द्वानी:कुमाऊं की हसीन वादियों के दीदार करने के लिए पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कुमाऊं का आखिरी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है. ऐसे में बाहर से आने वाले यात्रियों को सीट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. काठगोदाम से चलने वाली अधिकतर ट्रेनें फुल हो चुकी है. यही नहीं, स्लीपर की वेटिंग लिस्ट 300 से अधिक पार कर चुकी है.
दरअसल, पर्यटन सीजन अपने पीक पर है, मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से लोग पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए सबसे सुविधाजनक यात्रा ट्रेन और बस है. ऐसे में बसों के साथ-साथ ट्रेन की सीटें फुल हैं. हालात यह है कि कई ट्रेनों में 15 दिन से एक महीने तक की वेटिंग चल रही है. ऐसे में यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
पढ़ें- स्वतंत्रता संग्राम की गवाह है ये ऐतिहासिक जेल, पंडित नेहरू ने भी यहां काटी थी सजा
वेटिंग लिस्ट पर एक नजर
काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी
फर्स्ट चेयर कार- 161 वेटिंग, सेकंड चेयर कार- 26 वेटिंग.