नैनीताल: सरोवर नगरी में पर्यटन सीजन के चलते भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या इतनी बढ़ गई कि पर्यटन विभाग को रानीबाग और हल्द्वानी में नैनीताल फुल का बोर्ड लगाना पड़ा. जिसके चलते नैनीताल घूमने आ रहे हजारों पर्यटकों को वापस लौटना पड़ा.
नैनीताल फुल का बोर्ड लगने से परेशान हुए पर्यटक. नैनीताल में फुल होने का बोर्ड लगाने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही व्यापारियों का व्यापार भी कम हो गया है. भारी संख्या में नैनीताल पहुंचे पर्यटक वादियों का लुफ्त उठाने के बाद वापस तो लौट गये, लेकिन नैनीताल में फुल होने का बोर्ड लगने के बाद से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आ गई है.
पढ़ें:सावधान! खाली प्लॉट में मिला कूड़ा तो भू-स्वामी को भरना होगा जुर्माना
पर्यावरण प्रबोधिनी डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष सुहृद सुदर्शन साह ने बताया कि प्रशासन के पास नैनीताल में होटलों की संख्या का आंकड़ा ही नहीं है. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से नैनीताल फुल का बोर्ड लगाने का आदेश दिया गया. जिस वजह से बीते 10 दिनों में पर्यटकों की संख्या भारी गिरावट आ गई है. जिसके चलते व्यापार में 50 फीसदी की कमी आई है.
वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि इस बार नैनीताल में ज्यादा संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं, जिस वजह से नैनीताल फुल का बोर्ड लगाना पड़ा. पर्यटन सचिव का कहना है कि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या को तय किया जाएगा. जिसके बाद वाहनों को आगे जाने के इजाजत दी जाएगी.