नैनीतालःसरोवर नगरी में भी होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों ने रंगों के त्योहार होली को हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान पर्यटक कुमाऊंनी गीतों पर जमकर थिरके और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई. साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी संस्कृति और यहां मनाए जाने वाले पारंपरिक होली की जमकर तारीफ की.
पर्यटकों ने जमकर खेली होली. पर्यटकों की आमद से नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल गुलजार हो उठे हैं. इतना ही नहीं पर्यटकों ने होली का त्योहार भी नैनीताल की वादियों में मनाया. जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों ने भी होली की शुरूआत नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर से की. जिसके बाद होली का जमकर जश्न मनाया गया. उधर, आईजी कुमाऊं अजय रौतेला ने भी होली के मौके पर जमकर ठुमके लगाए और पुलिस टीम के साथ होली का आनंद लिया.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में होली की धूम, बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरके पर्यटक
बता दें कि स्थानीय लोग मां नंदा-सुनंदा को अपने कुलदेवी मानते हैं. पर्यटकों में भी मां के प्रति अगाध आस्था रहती है, यही कारण है कि पर्यटक मां नैना देवी के मंदिर में माथा टेकना नहीं भूलते. होली के मौके पर नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि कुमाऊं में लोग बेहद सादगी के साथ होली मना रहे हैं. जबकि, मैदानी क्षेत्रों में होली के नाम पर लोग हुड़दंग मचाते हैं. यहां तक की कपड़े तक फाड़े जाते हैं और बेवजह लोगों को परेशान किया जाता है, लेकिन नैनीताल में लोग बिना किसी को परेशान किए होली का त्योहार मना रहे हैं.
वहीं, गुड़गांव से आए पर्यटक सौरभ का कहना है कि उन्हें होली के मौके पर नैनीताल आने पर डर लग रहा था कि कहीं उनके साथ होली के मौके पर कोई घटना न घटे, लेकिन नैनीताल आकर उनका यह डर दूर हो गया. यहां आकर उन्हें बेहद सुकून महसूस हो रहा है. होली के मौके पर पर्यटन व्यवसायियों की ओर से भी पर्यटकों के लिए खास व्यवस्था की गई थी. हर्बल रंग से लेकर डीजे की व्यवस्था की गई थी, जिसका पर्यटकों ने जमकर लुत्फ उठाया.