हल्द्वानी:शहर के मंडी चौकी पुलिस क्षेत्र अंतर्गत तीन पानी के पास कुछ नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की है. बदमाशों ने मार्बल की दुकान में घुसकर दुकान के मालिक से 2,000 रुपए की नकदी और मोबाइल लूटा है. लोगों ने लूट की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस सभी थाना क्षेत्रों को सील कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
तीनपानी बरेली रोड पर श्याम मार्बल्स नाम की एक दुकान है. बुधवार देर शाम तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने मार्बल की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर दुकान के मालिक से 2,000 की नकदी लूट ली. उनका मोबाइल भी छीन लिया. दुकान के मालिक ने बताया कि गनीमत ये रही कि दुकान में कोई बड़ी रकम नहीं रखी थी. फिलहाल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीनों नकाबपोश बदमाश कैद हो गए हैं. बदमाश हेलमेट लगाकर दुकान में घुसे थे.