उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहकारिता के क्षेत्र में हजारों लोगों को मिलेगा स्वरोजगार - Migrant

शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारिता के क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही है.

Haldwani
सहकारिता के क्षेत्र में हजारों लोगों को मिलेगा स्वरोजगार

By

Published : Aug 1, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 8:43 PM IST

हल्द्वानी: शनिवार को हल्द्वानी पहुंचे सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने सहकारिता के क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार कई योजनाएं चला रही है, जिससे प्रवासियों सहित यहां के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा.

सहकारिता के क्षेत्र में हजारों लोगों को मिलेगा स्वरोजगार

इस दौरान मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार 4000 करोड़ की योजना लाई है, जिसके तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से कोरोना काल में बाहरी राज्यों से आए प्रवासियों और स्थानीय काश्तकार को 1 लाख, 3 लाख और 5 लाख तक का ऋण 0% ब्याज पर मिलेगा. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके अलावा स्थानीय युवाओं और प्रवासियों को पर्यटन रोजगार से जोड़ने के लिए भी पूरे प्रदेश में 20,000 मोटर साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे कि युवा मोटर साइकिल के माध्यम से पर्यटकों को सैर करा सकेंगे.

पढ़े-भारत के अलावा इन मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर है प्रतिबंध

वहीं, उन्होंने बताया कि बागवानी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भी 5 लाख से 25 लाख रुपये तक का ऋण 25% सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है और सहकारिता के क्षेत्र में हजारों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने जा रही है.

Last Updated : Aug 1, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details