हल्द्वानी: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले एक महीने में चोरों ने शहर के कई बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला कोतवाली से कुछ ही दूरी का है. यहां नैनीताल रोड शंकर भवन स्थित एक बंद मकान में चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया. घर से कितना सामान चोरी हुआ है, इसका भी पता नहीं चल पाया है. मकान स्वामी दिल्ली में रहते हैं.
पड़ोसियों ने शनिवार को मकान का ताला टूटा देखा. जिसके बाद उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसमें घर का सामान बिखरा पाया गया. घर के सभी कमरे खुले पाये गये. पुलिस मकान मालिक से संपर्क कर पूछताछ कर रही है. वहीं, मकान से कौन-कौन सा समान और कितने की चोरी हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है.