उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली गए थे हल्द्वानी के मकान मालिक, चोरों ने घर में किया हाथ साफ - theft in haldwani

हल्द्वानी में कोतवाली से कुछ ही दूर चोरों ने बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर के मालिक दिल्ली गए हुए हैं.

thieves-stole-a-locked-house-in-haldwani
हल्द्वानी में चोरों के हौसले बुलंद

By

Published : Sep 25, 2021, 3:58 PM IST

हल्द्वानी: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. पिछले एक महीने में चोरों ने शहर के कई बंद घरों का ताला तोड़ कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. ताजा मामला कोतवाली से कुछ ही दूरी का है. यहां नैनीताल रोड शंकर भवन स्थित एक बंद मकान में चोरों ने ताला तोड़कर हाथ साफ कर दिया. घर से कितना सामान चोरी हुआ है, इसका भी पता नहीं चल पाया है. मकान स्वामी दिल्ली में रहते हैं.

पड़ोसियों ने शनिवार को मकान का ताला टूटा देखा. जिसके बाद उनके होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. जिसमें घर का सामान बिखरा पाया गया. घर के सभी कमरे खुले पाये गये. पुलिस मकान मालिक से संपर्क कर पूछताछ कर रही है. वहीं, मकान से कौन-कौन सा समान और कितने की चोरी हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है.

हल्द्वानी में चोरों के हौसले बुलंद

पढ़ें-16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम

एसपी सिटी जगदीश चंद्र का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की तलाश की जा रही है. संभवत नशे के सेवन करने वाले चोर हो सकते हैं. मकान मालिक के दिल्ली से आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मकान से क्या-क्या चोरी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details